December 18, 2025

Crime Off News

News Portal

महामहिम राज्यपाल ने उत्तरकाशी में स्थित बाबा काशी विश्वनाथ मन्दिर में प्रदेश की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की

उत्तरकाशी 05 अप्रैल 2022- प्रदेश के महामहिम राज्यपाल ले० जनरल गुरमीत सिंह ने जनपद के दो दिवसीय भम्रण के दौरान मंगलवार को उत्तरकाशी स्थित बाबा काशी विश्वनाथ, शक्ति मन्दिर में पूजा अर्चना की। उन्होंने बाबा विश्वनाथ से प्रदेश की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। इसके उपरांत महामहिम ने उत्तरकाशी स्थित राजकीय पुस्तकालय का स्थलीय निरीक्षण किया। महामहिम पुस्तकालय की व्यवस्थाएं देख प्रभावित हुए। उन्होंने जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के पुस्तकालय स्थापना प्रयासों की सराहना की। महामहिम ने पुस्तकालय में उपस्थित छात्र पाठकों से भी वार्ता की। छात्र पाठकों ने बताया कि वे विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों हेतु पुस्तकालय में उपलब्ध प्रतियोगी परीक्षाओं सम्बंधी पुस्तकों के अध्ययन हेतु प्रतिदिन पहुंचते हैं। पुस्तकालय में विभिन्न समाचार पत्र भी पाठकों के पढ़ने हेतु उपलब्ध रहते हैं। इस अवसर पर महामहिम ने विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की 500 पुस्तकें राजकीय पुस्तकालय को भेंट करने की घोषणा की।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक प्रदीय कुमार राय, मुख्य चिकित्साधिकारी डा० केएस चौहान, उप जिलाधिकारी मीनाशी पटवाल एवं चतर सिंह चौहान, मुख्य शिक्षाधिकारी नरेश शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

news

You may have missed