October 19, 2025

Crime Off News

News Portal

उत्‍तराखंड के 12वें मुख्‍यमंत्री के रूप में पुष्‍कर सिंह लेगा धामी शपथ, साथ ही नए मंत्री भी लेंगे शपथ

उत्‍तराखंड के 12वें मुख्‍यमंत्री के रूप में पुष्‍कर सिंह धामी शपथ ले रहे हैं। इसके साथ ही नए मंत्री भी उनके साथ शपथ लेंगे। उत्‍तराखंड कैबिनेट के नए चेहरों के रूप में कुछ के नाम सामने आ गए हैं।

इनके नाम कंफर्म

जिसमें से पांच मंत्रियों के नाम कंफर्म हो चुके हैं। इनमें सितारगंज विधायक सौरभ बुहुगुणा, नरेंद्र नगर विधायक सुबोध उनियाल, रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ, मसूरी विधायक गणेश जोशी और बागेश्‍वर विधायक चंदनराम दास का नाम शामिल है।

बागेश्‍वर विधायक चंदनराम दास पहली बार मंत्री के रूप में शपथ लेंगे। वहीं यह भी संभावना है कि शपथ ग्रहण के बाद आज शाम पांचवीं विधानसभा की धामी सरकार की पहली कैबिनेट बैठक हो सकती है।

news