December 18, 2025

Crime Off News

News Portal

जम्मू कश्मीर के शोपियां में एनकाउंटर, सुरक्षाबलों ने मार गिराया आतंकी

दक्षिण कश्मीर के जिला शोपियां के जैनापोरा इलाके के चेरमार्ग में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच जारी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है। मारे गए आतंकवादी की अभी पहचान नहीं हो पाई है। सुरक्षाबलों का अभियान अभी भी जारी है। इलाके में और आतंकवादियों की मौजूदगी की आशंका है। आतंकवादियों पर गोलीबारी शुरू करने से पहले सुरक्षाबलों ने उन्हें हथियार डालने के लिए कई मौके दिए थे। एक आतंकी के मारे जाने केे बाद भी सुरक्षाकर्मी इलाके में छिपे दूसरे आतंकियों को आत्मसमर्पण करने के लिए कह रहे हैं परंतु फिलहाल अभियान जारी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जैनपोरा के चेरमार्ग में आतंकियों के देखे जाने की सूचना के तुरंत बाद वहां पहुंचे एसओजी, सेना और सीआरपीएफ के संयुक्त दल ने तलाशी अभियान चलाया हुआ था। जैसे ही सुरक्षाबलों का दल संदिग्ध स्थान के नजदीक पहुंचा, छिपे हुए आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी। गोलीबारी का जवाब देते हुए सुरक्षाबलों ने छिपे हुए आतंकवादियाें को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा परंतु आतंकवादी लगातार सुरक्षाबलों पर गोलीबारी जारी रखे हुए हैं। फिलहाल मुठभेड़ जारी है।

news

You may have missed