December 17, 2025

Crime Off News

News Portal

भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या बीते 24 घंटे में एक लाख के पार

भारत में कोरोना की रफ्तार बेलगाम हो गई है। बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 1 लाख 17 हजार नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 30,836 लोग ठीक हो गए जबकि 302 मरीजों की मौत हो गई। बता दें कि इससे पहले 6 जून को देश में कोरोना के मामले एक लाख से ज्यादा आए थे। 6 जून 2021 को कोरोना के कुल 1 लाख 636 मामले सामने आए थे।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि गुरुवार को कोरोना के कुल 1,17,100 नए मामले सामने आए हैं। देश में कोरोना के अब तक कुल 3,52,26,386 मामले सामने आ चुके हैं। अभी एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 3,71,363 हो गई है। इसके अलावा 3,43,71,845 कोरोना से रिकवर हो चुके हैं। वहीं, 4 लाख 83 हजार 178 लोगों की मौत हो चुकी है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आइसीएमआर) ने बताया कि भारत में गुरुवार को कोरोना वायरस के लिए 15,13,377 सैंपल टेस्ट किए गए थे। 6 जनवरी तक कुल 68,68,19,128 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

महाराष्ट्र में आ रहे सबसे ज्यादा केस

बता दें कि गुरुवार को महाराष्ट्र में 36,265 नए मामले सामने आए थे। राजधानी मुंबई में ही कोरोना के 20,181 नए मामले दर्ज किए गए। महाराष्ट्र के बाद पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा केस सामने आए। गुरुवार को इस राज्य में कोरोना के 15,421 नए मामले सामने आए जबकि 19 लोगों की मौत हो गई। राजधानी कोलकाता में ही कोरोना के 6,569 मामले सामने आए हैं।

वहीं, देश की राजधानी दिल्ली में भी कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। दिल्ली में गुरुवार को 15,097 नए मामले सामने आए हैं। प्रदेश में एक्टिव केस बढ़कर 31 हजार 498 तक पहुंच गए हैं। वहीं, पाजिटिविटी दर बढ़कर 15.34 हो गई है।

news

You may have missed