December 17, 2025

Crime Off News

News Portal

ओमिक्रोन वैरिएंट की स्पीड राजधानी दिल्ली में तेजी से बढ़ रही, महाराष्ट्र दूसरे नंबर पर

कोरोना वायरस का नया वैरिएंट ओमिक्रोन देशभर में तेजी से फैलता जा रहा है। ओमिक्रोन अब तक देश के 21 राज्यों में अपने पैर पसार चुका है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने ओमिक्रोन को लेकर ताजा आंकड़ें जारी कर दिए हैं। सरकार के मुताबिक, देश में ओमिक्रोन के कुल मामले बढ़कर 781 हो गए हैं। हालांकि, इनमें से 241 मरीज ठीक भी हो चुके हैं।

दिल्ली में सबसे ज्यादा मरीज

ओमिक्रोन के मंगलवार को नए मरीज मिलने के बाद दिल्ली में संक्रमितों की संख्या सबसे ज्यादा हो गई है। दिल्ली में ओमिक्रोन के कुल मामले बढ़कर 238 हो गए हैं। वही, इसके अलावा महाराष्ट्र में ओमिक्रोन के मामले अब 167 हो गए हैं। राजधानी दिल्ली में ओमिक्रोन के 57 मरीज ठीक भी हुए है जबकि महाराष्ट्र में 72 लोग इससे रिकवर हो चुके हैं।

अन्य राज्यों का हाल

दिल्ली और महाराष्ट्र के अलावा ओमिक्रोन के अन्य 19 राज्यों में भी मामले सामने आ चुके हैं। ओमिक्रोन के गुजरात में 73, केरल में 65, तेलंगाना में 62, राजस्थान 46, कर्नाटक और तमिलनाडु में 34-34, हरियाणा में 12, पश्चिम बंगाल में 11, एमपी 9, ओडिशा 8, आंध्र प्रदेश 6, उत्तराखंड 4, चंडीगढ़ और जम्मू-कश्मीर में 3-3, यूपी में दो और गोवा, हिमाचल प्रदेश, लद्दाख और मणिपुर में 1-1 मामला है।

कोरोना संक्रमितों की संख्या में भी बड़ा उछाल

उधर, बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमितों की संख्या में बड़ा इजाफा देखा गया है। सरकार के मुताबिक, देशभर में कोरोना के 9,195 नए मामले सामने आए हैं। इन नए मामलों के साथ ही एक्टिव मामलों की संख्या अब 77 हजार से ज्यादा हो गई है।

news

You may have missed