December 17, 2025

Crime Off News

News Portal

बीते 24 घंटे में देश में सामने आए 8,774 नए केस

देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 8774 मामले सामने आए हैं। कल के मुकाबले में कोरोना के मामलों में बढोतरी देखी गई है। एक दिन पहले कोरोना के 8,318 मामले सामने आए थे।  वहीं 24 घंटे के दौरान ठीक होने वाले लोगों की संख्‍या भी पिछले दिन के मुकाबले में कम रही है। आज कोरोना से 9,481 लोग ठीक हुए हैं, जबकि एक दिन पहले 10,967 लोग ठीक हुए थे। अब तक देश में कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्‍या बढ़कर 3,39,98,278 पहुंच गई है।

देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्‍या में भी कमी देखी गई है। अब देश में 1,05,691 सक्रिय मामले बचे हैं। यह संख्‍या पिछले 543 दिनों में सबसे कम है। सक्रिय मामले कुल मामलों के एक फीसद से भी कम है। फिलहाल यह कुल मामलों का 0.31 फीसद हैं। यह मार्च 2020 के बाद सबसे कम संख्‍या है।

देश में राष्‍ट्रव्‍यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कुल 121.94 करोड़ वैक्‍सीन की डोज लगाई जा चुकी है और यह आंकड़ा हर रोज बढ़ रहा है।

उधर, दक्षिण अफ्रीका में सामने आए कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए देश में भी चिंता है। पीएम मोदी ने शनिवार को अंतरराष्‍ट्रीय यात्रा प्रतिबंधों को कम करने की योजना की समीक्षा का सुझाव दिया था। वहीं केंद्र सरकार की ओर से राज्‍यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है।

news

You may have missed