December 17, 2025

Crime Off News

News Portal

कांग्रेस के टिकट तय करने के लिए गठित स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक जारी

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट तय करने के लिए गठित स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक जारी है। बैठक में कमेटी के अध्यक्ष अविनाश पांडे, उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गणेश गोदियाल, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, सह प्रभारी श्रीमती दीपिका पांडे, राजेश धर्मानी, वीरेंद्र राठौड़, डा अजय कुमार मौजूद हैं। इस बैठक में टिकट की दावेदारी के फार्मूले को तय किया जा सकता है। बैठक के बाद कमेटी से प्रदेश कांग्रेस की चुनाव से संबंधित विभिन्न कमेटी के प्रतिनिधि भी मुलाकात करेंगे।

कांग्रेस उत्तराखंड की सभी 70 विधानसभा सीटों पर टिकट के दावेदारों की सूची तैयार कर रही है। 2022 के चुनाव को लेकर पार्टी का राष्ट्रीय नेतृत्व सतर्क है। टिकट के दावेदारों की विधानसभा क्षेत्रों में मजबूत पकड़, जीतने की क्षमता, कार्यकर्त्ताओं में पैठ के साथ ही पार्टी के प्रति निष्ठा को परखा जाना है। अभी तक चुनावी माहौल को गरम करने के लिए तमाम जरूरी कमेटी गठित की जा चुकी हैं। बीती 19 नवंबर को टिकट तय करने के लिए पूर्व राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडेय की अध्यक्षता में स्क्रीनिंग कमेटी गठित की गई है।

news

You may have missed