December 17, 2025

Crime Off News

News Portal

अयोध्या की मुफ्त तीर्थ यात्रा कर सकेंगे दिल्ली के बुजुर्ग, सीएम अरविंद केजरीवाल कल करेंगे एलान

नई दिल्ली,  उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में 6 महीने से भी कम का समय बचा है। ऐसे में दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी भी यूपी चुनाव में पूरे दमखम के साथ दांव आजमाने जा रही है। चुनाव तैयारी में अभी से जुटी आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में बुधवार को कैबिनेट की बैठक होगी, जिसमें दिल्ली के बुजुर्ग नागरिक मुफ्त यात्रा के तहत अयोध्या में रामलला के दर्शन भी कर सकेंगे। बता दें कि मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के तहत दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी सरकार वर्ष 2019 से दिल्ली के बुजुर्ग नागरिकों को निश्चित तीर्थ स्थानों की तीर्थ यात्रा करवाती है, जिसका आने-जाने रहने और खाने का सारा खर्च दिल्ली सरकार उठाती है। इसमें चार धाम की य़ात्रा भी शामिल है।

अरविंद केजरीवाल ने खुद कहा कि हम दो काम करने वाले हैं। एक दिल्ली में हमारी मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना है, जिसमें इस योजना के तहत हम दिल्ली वासियों को फ्री में तीर्थ यात्रा का मौका देते हैं। उन्होंने बताया कि बुधवार सुबह हमने खास कैबिनेट मीटिंग बुलाई है। दिल्ली में अयोध्या को भी इन तीर्थ स्थलों की लिस्ट में सम्मिलित किया जाएगा।

अरविंद केजरीवाल ने अपने अयोध्या दौरे के दौरान एलान किया कि अगर उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी तो सभी उत्तर प्रदेश वासियों को भी मुफ्त में अयोध्या की तीर्थ यात्रा करवाएंगे। इससे पहले सोमवार को अरविंद केजरीवाल ने अयोध्या में सरयू किनारे पूजा भी की। इस कड़ी में हनुमानगढ़ी जाकर उन्होंने हनुमान जी के दर्शन किए फिर राम जी के दर्शन किए। इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा – ‘मैं प्रार्थना करता हूं कि सभी देशवासियों को कोरोना से मुक्ति मिले और सब लोग सुख शांति से जिए, खूब विकास हो देश का। आज मुझे सौभाग्य प्राप्त हुआ भगवान जी के दर्शन करने का मैं चाहता हूं कि यह सौभाग्य हर भारतवासी को प्राप्त हो, हर भारतवासी को मौका मिले अयोध्या में आकर भगवान जी के दर्शन करने का।

news

You may have missed