December 16, 2025

Crime Off News

News Portal

PM मोदी सूरत में छात्रावास का डिजिटल माध्यम से करेंगे भूमि पूजन

नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (शुक्रवार) सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गुजरात के सूरत में सौराष्ट्र पटेल सेवा समाज द्वारा निर्मित छात्रावास (Boys Hostel) फेज-1 (लड़कों के छात्रावास) का भूमि पूजन करेंगे। इस छात्रावास में 1500 छात्रों के रहने की सुविधा होगी, साथ ही एक सभागार और पुस्‍तकालय भी इसमें बनाया जाएगा। दूसरे चरण में अगले साल यहां 500 छात्राओं के रहने के लिए भी एक छात्रावास बनाया जाएगा।

इस खास कार्यक्रम के दौरान गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी उपस्थित रहेंगे। सौराष्ट्र पटेल सेवा समाज 1983 में स्थापित एक पंजीकृत ट्रस्ट है जिसका मुख्य उद्देश्य समाज के कमजोर वर्गों का शैक्षिक और सामाजिक परिवर्तन है। यह ट्रस्ट छात्रों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करने में मदद करने के साथ-साथ उन्हें उद्यमिता और कौशल विकास के लिए एक मंच भी प्रदान करता है।

news

You may have missed