December 16, 2025

Crime Off News

News Portal

कर्नल कोठियाल ने भाजपा व कांग्रेस को दी खुली चुनौती,कहा- मुझे खुली बहस के लिए बुलाइए, मैं आप लोगों को बताऊंगा की युवाओं को कैसे रोजगार देते

देहरादून। आम आदमी पार्टी (आप) के नेता सेवानिवृत्त कर्नल अजय कोठियाल ने भाजपा व कांग्रेस को खुली चुनौती दी। कर्नल कोठियाल ने कहा कि आप मुझे खुली बहस के लिए बुलाइए, मैं आप लोगों को बताऊंगा की युवाओं को कैसे रोजगार देते हैं।

गुरुवार को प्रदेश कार्यालय पर कर्नल अजय कोठियाल ने पूर्व मुख्‍यमंत्री हरीश रावत के बयान का कटाक्ष किया। जिसमें हरीश रावत ने युथ फाउंडेशन द्वारा युवाओं को तैयार कर रोजगार देने पर सवाल खड़े किए थे। कर्नल कोठियाल ने कहा कि खुद हरीश रावत के बेटे युथ फाउंडेशन के कैंप में आकर हमारे ट्रेनिंग के तरीके को सीख कर जाते हैं। कहा कि अरविंद केजरीवाल द्वारा उत्तराखंड को आध्यात्मिक राजधानी की घोषणा के बाद दोनों दलों के नेता परेशान हो गए हैं।

कर्नल ने हरीश रावत और बीजेपी दोनों पार्टियों से सवाल पूछा कि इन दोनों पार्टियों को आध्यात्मिक राजधानी से तकलीफ है। कहा कि जनता हमारा समर्थन कर रही, इससे हरीश रावत और बीजेपी नेताओं को क्यों तकलीफ हो रही। हरीश रावत के उनके दिए रोजगार पर सवाल पर कर्नल कोठियाल ने कहा कि उनके पास है पूरे तथ्य मौजूद हैं, कहा कि मैं दोनों दलों को खुले मंच पर बहस की चुनौती देता हूं। पूरे तथ्यों के साथ बहस की जाएगी। कहा कि मैं एक साधारण आदमी हूं, किसी सरकार मैं नहीं हूं। फिर भी मैंने युवाओं को रोजगार दिया। कांग्रेस- भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार में तो आप लोग रहे हैं फिर क्यों नहीं युवाओं को रोजगार दिया।

news

You may have missed