December 16, 2025

Crime Off News

News Portal

उत्तर प्रदेश में सीरियल ब्लास्ट की धमकी को देखते हुए लखनऊ सहित प्रदेश के सभी शहरों में सुरक्षा के बेहद कड़े इंतजाम

लखनऊ,  आतंकी संगठन अलकायदा समर्थित आतंकियों के स्वतंत्रता दिवस पर लखनऊ सहित उत्तर प्रदेश के बड़े शहरों में सीरियल ब्लास्ट की धमकी के बीच में सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार को विधानभवन प्रांगण में ध्वाजारोहण करेंगे। देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस को उत्तर प्रदेश में बड़े उत्सव के रूप में मनाया जाएगा।

सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार को देश की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ पर रविवार को विधान भवन प्रांगण में ध्वाजारोहण करेंगे। स्वतंत्रता दिवस पर आतंकी संगठन अलकायदा के समर्थित आतंकियों के उत्तर प्रदेश में सीरियल ब्लास्ट की धमकी को देखते हुए लखनऊ सहित प्रदेश के सभी शहरों में सुरक्षा के बेहद कड़े इंतजाम हैं। लखनऊ में एयरपोर्ट को सीआईएसएफ के कड़े सुरक्षा घेरे में रखा गया है। यहां पर चप्पे-चप्पे पर जवान तैनात हैं। अब एयरपोर्ट परिसर में प्रवेश कर रहे सभी वाहनों की सघन तलाशी हो रही है।

डीजीपी मुकुल गोयल ने भी स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा को सभी को बेहद सतर्क रहने का निर्देश दिया है। उनका निर्देश है कि ड्रोन, ग्लाइडर तथा मानव रहित विमान पर खास नजर रखें। सभी चेक पोस्टों पर हर वाहनों की चेकिंग को लेकर विशेष सतर्कता बरतें। इसके साथ ही रेलवे, मेट्रो, बस स्टेशन, मॉल पर पुलिस की ड्यूटी रखें। सभी होटल, गेस्ट हाउस तथा धर्मशालाओं की सतत चेकिंग करें।

news

You may have missed